एसडीएम कार्यालय के बाहर चली पाठशाला
चमोली। जोशीमठ स्थित राजीव अभिनव विद्यालय बंद करने के विरोध में बच्चों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर अपनी क्लास लगाई। इन सभी बच्चों को राइका स्कूल में समायोजित कर दिया गया है। 2015-16 में जोशीमठ में खुले स्कूल छह साल में ही बंद कर दिया गया। बच्चें सरकार के निर्णय के खिलाफ दोपहर दो बजे तक धरने में बैठकर पढ़ते दिखे। पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम का स्वरूप प्रदान किया गया था। उन्ही में राजीव अभिनव विद्यालय भी शामिल था। विद्यालय बंद होने से बच्चों का भविष्य में अधर में आ गया है। क्योंकि राइका हिन्दी माध्यम का स्कूल है। विद्यालय की कक्षा 10वीं में पढने वाली स्कूल मानीटर ज्योति ने बताया कि उनके विद्यालय में 54 बच्चें पढते हैं। शुक्रवार को प्रधानाचार्य ने स्कूल आने पर बच्चों से कहा कि उनका स्कूल बंद कर दिया गया है। वे अपने घर चले जायें, उन्हे राइका स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। छात्र नवलदीप भंडारी, प्रभा भट्ट, रविंद्र बिष्ट, देव कन्याल, आदित्य बिष्ट, मोहित नौटियाल, दिव्या गौड कहते हैं कि उनका विद्यालय इंग्लिश मीडियम का है व अब सरकारी आदेश पर उन्हें हिन्दी मीडियम के राइका स्कूल में पढने के लिए मजबूर किया जा रहा है।