शिक्षकों को पकड़ा रहे झुनझुना और विधायकों को पांच साल में ही दे रहे पेंशन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी की जनपद स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष मनोज जुगरान की अध्यक्षता में सतपुली में आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना में शिक्षकों को वर्षों की सेवा के बाद झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। जबकि विधायक व सांसद पांच वर्ष के बाद पेंशन के हकदार हो जाते हैं। सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करना चाहिए।
सोमवार को सतपुली स्थित एक निजी रिसार्ट में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा मासिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजे जा रहे हैं। संगठन से मांग की गई की मासिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की हार्ड कापी विद्यालय को उपलब्ध कराइ जाए। बैठक में जनपद पौड़ी में हुई बम्पर पदोन्नति पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि पहले ब्लॉक में दूरस्थ क्षेत्र होने पर पदोन्नति की जाती थी जिससे पदोन्नति का लाभ लेने से बचते थे, किन्तु आज संगठन के प्रयासों के फल स्वरूप शिक्षक शिक्षिकाएं जिस विकास क्षेत्र में कार्यरत हैं और यदि उस विकास क्षेत्र में पद रिक्त हैं तो शिक्षक शिक्षिकाओं को रिक्त पद पर ही उसी विकास क्षेत्र में पदोन्नति का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बैठक का संचालन जिला मंत्री दीपक नेगी ने किया। बैठक में बीरबल गुसाईं, रेखा नेगी, संजय धस्माना, शैलेश, विपिन भंडारी, कमलेश, कुलदीप धुलिया, सुनील खंतवाल, गौरव, प्रवीन नेगी, दीपक सजवान आदि मौजूद रहे।