एयरफोर्स के हेलीकप्टर से निकाले पांडवसेरा में फंसे ट्रैकर
रुद्रप्रयाग। मद्महेश्वर-पांडवसेरा ट्रैक में फंसे 7 ट्रैकर एवं पोर्टरों को सोमवार को सुरक्षित निकाल दिया गया। एयरफोर्स के हेलीकप्टर से रेस्क्यू करते हुए सभी 7 लोगों को पांडवसेरा से गौचर हेलीपैड लाया गया। जहां से उन्हें आईटीबीपी गौचार के अस्पताल में रखा गया। सभी ट्रैकर सुरक्षित हैं। ला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि 28 मई को जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सूचना मिली है कि पांडवसेरा सेरा ट्रैक पर कुछ ट्रैकर फंसे हुए हैं। सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को राहत व बचाव की जिम्मेदारी दी गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया और जानकारी मिली कि पांडवसेरा ट्रैक पर कुछ ट्रैकर व पोर्टर गए हैं। साथ ही उनसे सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली कि फंसने वालों में ट्रैकर श्रीनिवासन निवासी गाजियाबाद उ़प्ऱ अजय सिंह निवासी गोरखपुर, अजय नेगी निवासी पौड़ी उत्तराखंड तथा रांसी रुद्रप्रयाग निवासी पोर्टर अरविन्द नेगी, प्रेम सिंह, राकेश और नारायण सिंह शामिल हैं। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने के लिए चपर भेजा गया किंतु मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जबकि सोमवार सुबह एयर फोर्स के दो हैलीकप्टर द्वारा सुबह 5़30 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जबकि 6़45 बजे सभी ट्रैकरों को पिकअप किया गया। इनमें श्रीनिवासन, अजय सिंह, अजय नेगी को सुबह 7़40 बजे गौचर हैलीपेड लाया गया जहां से उपचार के लिए एमआई रूम गौचर लाया गया। जहां डक्टर विशाल चौधरी की रेख देख मे उपचार किया जा रहा है। तीनों लोग ठीक हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टर अपने गांव रांसी के लिए रवाना हो गए हैं। रेस्क्यू अभियान में आईटीबीपी, एयर फोर्स, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान शामिल थे। डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सभी ट्रैकर और पोर्टर सुरक्षित हैं।