हर व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में पौडी के कृषक विज्ञान केन्द्र आद्यौनिकी विश्वविद्यालय भरसार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वचुर्वल संवाद कार्यक्रम को सुना गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने अधिकरियों को हर परिवार व व्यक्ति तक सरकारी की योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों तथा जनप्रतिनिधि गण सहित 200 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन से पूर्व विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने लोगों को अपने विभाग से सम्बधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही योजनाओं की औपचारिकताओं को पूरा करने के उदेश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये गये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। कृषक विज्ञान केन्द्र औद्यानिकी विश्वविद्यालय भरसार में आयोजित कार्यक्रम में डीपीआरओ जितेन्द्र, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित सम्बधित अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।