कोटद्वार-पौड़ी

तंबाकू नहीं, स्वस्थ शरीर चुनें: जिलाधिकारी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: ‘आओ गांव चले उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ मुहिम के तहत आमजन को तंबाकू से दूर रहकर स्वस्थ शरीर चुनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने आमजन को तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
मंगवालर को जिला पंचायत सभागार पौड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, प्रांतीय रक्षक दल, बाल विकास, पुलिस विभाग आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बच्चों को रोको- टोको अभियान का मंत्र दिया। उन्होंने सभी विद्यालय के बच्चों के साथ सभी सामान्य नागरिकों से आह्वान किया कि जहां भी किसी को तंबाकू या किसी भी तरह के धूम्रपान करते हुए पाते हैं इस बात का प्रण लें कि उनको हर हाल में तंबाकू व धूम्रपान करने से रोकेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को तंबाकू व धूम्रपान मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिन लोगों को यदि किसी भी तरह के नशा, तंबाकू, धूम्रपान की आदत लगी है उनको इस आदत से छुड़वाने में मदद करेंगे तथा विद्यालय व घर के आस-पास यदि कोई व्यक्ति किसी तरह के नशे को बेचता पाया जाता है तो अपने विद्यालय के शिक्षकों, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दें। जिससे नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति पर संवैधानिक कार्यवाही की जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि युवा अवस्था ऐसी उम्र है जिसमें किसी गलत संगति में पढ़ने से किसी बुरी लत में पाने की ज्यादा संभावना रहती है, इसीलिए बच्चों से आग्रह किया कि बुरी लत वाले बच्चों के प्रभावों में ना आए बल्कि उनको भी अच्छी आदत विकसित करवाने में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालयों के 100 गज की दूरी पर तम्बाकू बेचना अपराध है। कहा कि कोई व्यक्ति विद्यालय के आसपास नशीले पदार्थों की विक्री करता पाया जाता है तो तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित विभागों को दे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी किया। वहीं, जिलाधिकारी ने लक्ष्मणझूला पुलिस थाना द्वारा नशे के खिलाफ जनपद में सबसे ज्यादा चालान काटने पर सम्मानित किया। उन्होंने विकासखंड द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी को 27 विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान तथा विकासखंड पाबौ के विशल्ड, बरसूड़ी, खतगढ़ गांव में तम्बाकू मुक्त बनाए जाने हेतु ग्राम प्रधान, प्रभारी चिकित्साधिकारी पाबौ, सीएचओ तथा आशा कार्यकत्री को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने तम्बाकू नियंत्रण प्रचार-प्रसार हेतु बेहतर स्टीकर बनाए जाने पर आर्यन नेगी व सुयश की सराहना करते हुए सम्मानित किया। इसके आवाल उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण पर कविता, निबंध, स्लोगन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को भी सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के लेखन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कट नाटक का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, जीआईसी प्रधानाचार्य पौड़ी बीसी बहुगुणा सहित स्वेता, शकुंतला नगी व अन्य अधिकारी, कार्मिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!