समान नागरिकसंहित विषय पर की चर्चा
-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई गोष्ठी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में समान नागरिक संहिता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने बताया की महाविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां छात्र छात्राओं में ज्ञान का स्तर बढ़ाती है। बताया कि समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा होनी आवश्यक है। समाजशास्त्र की विभाग प्रभारी डॉ तनु मित्तल ने कहा कि गोष्ठी के माध्य से विद्यार्थियों को कई नई जानकारियां उपलब्ध होती हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। बताया की संगोष्ठी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समान नागरिक संहिता के विषय में विस्तार से बताया गया। बताया की पूरे देश के लिए एक समान कानून के साथ ही सभी के लिए विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने आदि कानूनों में एकरूपता प्रदान करना इस संहिता का प्रमुख उद्देश्य है। इस मौके पर डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ सुरेखा घिल्डियाल, डॉ कविता रानी , पूजा, तनुजा, निशा, कविता, किरण, मीनाक्षी, निकिता, मोनिका नेगी, सुष्मिता, प्रिया, जेबा, शबाना, पिंकी, शिवानी, अंजू, शिवानी चंदोला मो० सलमान, शादाब आदि मौजूद रहे।x