यूकेडी महानगर में चंदा लेने पर लगाई रोक
देहरादून। यूकेडी महानगर इकाई ने दून में चंदे पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है। चंदे को पारदर्शिता पूर्ण रुप से स्वीकार करने के लिए कमेटी बना दी है। कमेटी केन्द्रीय पदाधिकारियों के सुझाव या समन्वय के साथ आगे के लिए ठोस रणनीति बनाएगी। कचहरी रोड स्थित दल के कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि इस सम्बंध में शनिवार को हुई महानगर बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जब तक कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं दे देती, तब तक चंदे पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। सदस्यता अभियान से प्राप्त होने वाले शुल्क को भी नगद रुप में प्राप्त नहीं किया जाएगा। इसे केन्द्रीय कोष के खाते में डालकर सक्रिय सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। दून में साठ दिन में पांच हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर प्रथम सक्रिय प्रमाण पत्र 2021-22 के लिए दल के पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी को दिया गया। रतूड़ी ने राष्ट्रीय पार्टियों में कार्य कर रहे नौजवानों से राष्ट्रीय पार्टियों का मोह छोड़ यूकेडी में शामिल होने की अपील की है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में यूकेडी सभी सौ वार्डों में चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए सभी वार्डों में कमेटियां बनाई जा रही हैं। महानगर बैठक में निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, कार्यालय प्रभारी बहादुर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष मुकेश कुंद्रा, जिला महामंत्री दीपक, मीनाक्षी सिंह, हिमांशु धनाई, प्रचार सचिव जितेंद्र, दीपक ममगाईं, अशोक नेगी, बिपिन रावत, राजेंद्र गोसाईं, वरुण शर्मा, केएल शाह, बीएस रावत, मिथलेश चौहान, सूरज मनी नैथानी, नीलम रावत, महिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, सरोज रावत, शकुंतला रावत, सुमित डंगवाल, रूबी खान, आरके शंखधर आदि उपस्थित थे।