पौड़ी में हर घर दस्तक अभियान शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोविड टीकाकरण से छूट गए 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर समेत 65 हजार लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज व लगभग 33 हजार लाभार्थियों को कोविड की दूसरी डोज लगाने को लेकर जिले में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत हो गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश कुवंर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में हर घर दस्तक अभियान प्रारम्भ किया गया है।
एक माह तक चलने वाले अभियान में कार्ययोजना के अनुरूप टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसकी हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। 10 जुलाई तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने ग्राम सभा क्षेत्र के तहत आने वाले हर व्यक्ति का कोविड टीकाकरण करवाने, टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद रोस्टर के आधार पर हर ब्लाक में ग्राम सभा स्तर पर शिविर लगाकर लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वहीं दिव्यांग लाभार्थियों का टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा, साथ ही हर सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को समस्त चिकित्सालयों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 से 17 वर्ष के लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन हेतु अन्य विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा रोस्टर के आधार पर मॉनिटरिंग की जायेगी और वरिष्ठ अधिकारियों को नामित कर हर घर दस्तक अभियान का पर्यवेक्षण किया जायेगा।