बुर्जुग दुर्व्यवहार रोकथाम को लेकर जागरूक किया
रुद्रप्रयाग। हेल्पेज इंडिया की ओर से बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि सौड़ी में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बुजुर्गों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चर्चा की गयी। इसमें सौड़ी के बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों ने प्रतिभाग किया। बुजुर्गों पर हो रहे दुर्व्यवहार का लेकर सभी को जागरूक किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार होना आम घटना हो गई है। घर परिवार के अलावा सार्वजनिक स्थलों पार्क, हस्पिटल आदि सभी जगह उन्हें उपेक्षा व तिरस्कार का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती हुई जनसंख्या तथा चिकित्सीय सुविधाओं के चलते बुजुर्गों की संख्या में तीव्र गति से वृद्घि हो रही है जो स्वाभाविक ही है, किंतु बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं परेशानी चिंता का विषय बन गई है। बच्चें उन्हीं मां-बाप को आज के समय में बोझ समझ रहे हैं, जिनकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा था। वर्तमान में उसी उंगुली को पकड़कर घर से बाहर भी निकाल देते हैं। हेल्पेज इंडिया की तरफ से सौड़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे लगभग 150 से 200 लोगों को जोड़कर बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके को सफल बनाने में संस्था के प्रोजेक्ट अफिसर प्रवीण राय, सीनियर प्रोजेक्ट अफिसर पंकज सिंह राठौर, ड़ रंगलाल यादव, ड़ अभिजीत राठी, नीतू, रागनी, दीपिका, निशा, हरीश, पवन तिवारी, रंजन, आयशा आदि ने सहयोग दिया।