बागेश्वर में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के विरोध में प्रदर्शन
बागेश्वर। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जिले में विरोध शुरू हो गया है। दो साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने गुरुवार को इस योजना के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्रालय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिले के विभिन्न हिस्सों में सेना की तैयारी कर रहे युवा गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और नुमाईशखेत में एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारी यहां से नारेबाजी के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की चार साल की अग्निपथ योजना युवाओं के साथ विश्वासघात है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीते दो साल से भर्ती नहीं हुई है। हजारों युवा आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे हुए हैं। सुबह से लेकर शाम तक पसीना बहा रहे हैं, उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही आर्मी की भर्ती होगी, लेकिन केंद्र सरकार ने उनके साथ धोखा करते हुए चार साल की अग्निपथ योजना को लंच किया है। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सचिन कठायत, अर्जुन सिंह, योगेश सिंह, विक्रम कुमार, विमल रावत, महेश कुमार दीपक सिंह समेत करीब 45 युवा शामिल रहे।