गैरसैंण। गैरसैंण में पंचायतों के रिक्त पड़े पदों पर निर्वाचन निर्विरोध होना तय है। यहां सभी पदों पर एक-एक नाम होने के कारण चुनाव की स्थिति समाप्त हो गयी है। बीडीओ बी पंत ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी के बाद स्थिति साफ हो गयी है। बताया कि प्रधान पद कांसुवा पर भूपेन्द्र कुंवर तथा क्षेपंस मैखोली के पद पर गोदाम्बरी पालिवाल ही एक मात्र उम्मीदवार अब मैदान में हैं । हालांकि क्षेपंस पद पर तारा देवी ने भी नामांकन कराया था लेकिन वह आवश्यक पत्रजात निर्धारित समय में नहीं जमा करा पायी। वहीं कुल 31 विभिन्न ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों में से 28 के नामांकन वैध पाये गये हैं। बीडीओ पंत ने बताया कि इन चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा आगामी 29 जून को होगी।