बागेश्वर में 30 बेरोजगारों को 100़07 लाख कााण स्वीत
बागेश्वर। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 30 बेरोजगारों को 100़7 लाख रुपये कााण स्वीत किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा लाभार्थी बैंकों से मिलने वालेाण का सदुपयोग करेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। शनिवार को विकास भवन सभागार पर आयोजित साक्षात्कार में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। वह विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करेंगे और उनकी आर्थिकी सुधरेगी। उन्होंने बेरोजगार युवाओं का आह्वान किया वह मन लगाकर काम करें। जिला प्रशासन उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। कहा योजना के तहत 54 आवेदन अनलाइन थे। साक्षात्कार में दस नहीं आए। पांच प्रार्थना पत्र अस्वीत हुए। आवेदकों को बकरी, मुर्गी, गाय, भैंस, पोल्ट्री फार्म, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, खच्चर, ब्यूटी पार्लर, आटो मोबाइल, कारपेंटर, सिंलाई-बुनाई सेंटर, कास्मेटिक आदि के लिएाण दिया गया। यहां मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धनी लाल, ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कर्म्याल आदि रहे।