एनएच पर बोल्डर आने से पौने घंटा ठप रहा यातायात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 नजीबाबाद-बुआखाल पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच सड़क पर बोल्डर आने से यातायात करीब पौने घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुधवार सांय को करीब चार बजे कोटद्वार-दुगड्डा के बीच दुर्गादेवी मंदिर के पास पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर के साथ मलवा गा गया। इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। यात्रियों ने इसकी सूचना एनएच विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने मशीनों से बोल्डर को हटाकर मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया। मार्ग करीब पौने घंटे बंद रहा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग गढ़वाल को कोटद्वार से जोड़ने का एकमात्र मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग अपने गतंव्यों की ओर जाते है। बरसात के समय इस मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर आते रहते है। बरसात के समय अक्सर इस मार्ग पर बोल्डर आने से आवाजाही ठप हो जाती है। उधर, अरविंद जोशी अवर अभियंता एनएच खंड धुमाकोट ने बताया कि मलबा और बोल्डर से मार्ग पर यातायात ठप हो गया था। जेसीबी मशीन से बोल्डर को हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।