कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार। पूछताछ के नाम पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री डा़संजय पालीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी को लगातार एक सप्ताह से कार्यालय बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिटलरशाही बंद करे। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि एक बंद हो चुके केस में केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी कार्यालय द्वारा लगातार राहुल गांधी को प्रताड़ित करना केंद्र सरकार की बौखलाहट है। केंद्र सरकार अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, कांग्रेस नेता धर्मपाल ठेकेदार व प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के अपमान को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्निपथ मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सेना से रिटायर होने वाले सैनिकों को चौकीदार की नौकरी देंगे। उनके इस बयान ने भाजपा की मानसिकता उजागर कर दी है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे, प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव बी़एस़तेजियान ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रत्येक वर्ग परेशान है। उल्टे सीधे बयानों से भाजपा ने सेना को भी नाराज कर दिया है। सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल ब्लक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मध्य हरिद्वार ब्लक अध्यक्ष शैलेंद्र एडवोकेट, सुभाष नगर अध्यक्ष कैलाश प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी के सम्मान के लिए कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तुरंत तैयार है। इस दौरान पूर्व सभासद संजय शर्मा, महिला नेत्री अंजू द्विवेदी, प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, महिला नेत्री सपना सिंह, आशा यादव, शुभम जोशी, हाजी रफी खान, पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली, महासचिव जितेंद्र सिंह, विभास मिश्रा, पार्षद शहाबुद्दीन, पार्षद मेहरबान खान, सत्येंद्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, वीरेंद्र भारद्वाज, नवेज अंसारी, महेंद्र गुप्ता, रचित अग्रवाल, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील सिंह, आईटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष आकाश बिरला, हरद्वारी लाल, ओम प्रकाश, हरजीत सिंह, श्याम सिंह, सत्यपाल शास्त्री, दीपक कोरी, गौरव चौहान, रईस अब्बासी, बृजमोहन बड्थवाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, मोहन राणा, मनीराम बागड़ी, कैलाश रावत, रंजीत पांडे, भूषण सिंह, राजेश चौहान, सत्यपाल चौहान, अमित नौटियाल, मनोज जाटव आदि उपस्थित रहे।