उत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरकी पैड़ी किया गया भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन-

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग, श्रीगंगा सभा तथा डीपीएस रानीपुर द्वारा संयुक्त रूप से हरकी पैड़ी पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, हरिद्वार सांसद डा़रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज योग वैश्विक सहयोग का आधार बन रहा है। योग दिवस वैश्विक पर्व बन गया है तथा सम्पूर्ण मानवता के लिये है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व योग केवल घरों व आध्यात्मिक केन्द्रों पर ही किया जाता था, लेकिन आज पूरा विश्व योग कर रहा है। दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ ही लोग योग कर रहे हैं तथा पूरी पृथ्वी के चारों ओर योग की रिंग बन रही है। उन्होंने कहा कि योग अब पार्ट अफ लाइफ न होकर वे अफ लाइफ बन रहा है। कोरोना का जिक्र करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि दो साल तक पूरा विश्व कोराना महामारी से लड़ रहा था, जिससे उबरने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ’’मानवता के लिये योग’’ है। इस अवसर पर वे संयुक्त राष्ट्र तथा दुनिया के नागरिकों का अभिनन्दन करते हैं। योग से सम्पूर्ण समाज व विश्व में शान्ति का सन्देश जाता है तथा सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया़़क़का सन्देश भी योग के माध्यम से पूरे विश्व में जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही अलग-अलग अन्य जगहों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बड़ी संख्या में हमारे युवा योग के क्षेत्र में नये-नये आइडियाज लेकर आ रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में हरकी पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में स्थापित करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया है। आज विश्व में योग, इण्डस्ट्री के रूप में भी सामने आ रहा है। इसके अन्तर्गत 27 मिलियन डालर का कारोबार हो रहा है, जो वर्ष 2027 तक 67 मिलियन डालर तक पहुंच जायेगा।
हरिद्वार सांसद डा़रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया के लिये विशेष दिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने योग को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जब योग की चर्चा होती है, तो उसमें भारत की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा अवश्य होती है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि योग से मन-मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ्य रहते हैं। सभी को नियमित रूप योग करना चाहिये।
इसके पश्चात योग सत्र का शुभारम्भ करते हुए योगी रजनीश ने उपस्थित लोगों को अर्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, दण्डासन, वज्रासन, पुष्टासन, उत्तानमण्डूक आसन, मकरासन, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंग आसन, शलभ आसन, उत्तानपाद आसन, अर्द्धहलासन, भ्रामरी प्रणायाम, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास कराया और इससे होने वाले फायदों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डी़पी़एस़ रानीपुर के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अपर सचिव सी़रविशंकर, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा़योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डा़सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी़एल़शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भाजपा जिला अध्यक्ष डाज़यपाल सिंह, नितिन, भाजपा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा़राजीव वर्मा, डीपीएस कलेज के प्रधानाचार्य, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, खेल अधिकारी आऱएस़ धामी, अभिषेक चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड में 75 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हरकी पैड़ी का चयन हेरिटेज साईट के रूप में किया गया था। इसके अलावा जनपद हरिद्वार के श्री अवधूत मंडल आश्रम, जिला कलक्ट्रेट रोशनाबाद, पतंजलि योगपीठ बहादराबाद, चंडी घाट रिवर फ्रंट, आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोहनपुरा रुड़की आदि स्थानों में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!