दून अस्पताल में न्यूरो के एक ही डाक्टर, उमड़ी भीड़
देहरादून। दून अस्पताल में न्यूरो सर्जरी में एक ही विशेषज्ञ डाक्टर है। वह सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं शनिवार को ही ओपीडी कर पाते हैं। जिसकी वजह से ओपीडी में शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 150 से ज्यादा मरीज उनकी ओपीडी में पहुंच गए। पंजीकरण काउंटर पर पीआरओ सुधा कुकरेती, पंजीकरण प्रभारी विनोद नैनवाल को अतिरिक्त व्यवस्था करवानी पड़ी। बता दें कि अस्पताल में न्यूरो सर्जन डा़ डीपी तिवारी है। यहां पर पूरे गढ़वाल समेत पश्चिमी यूपी से मरीज आते हैं। यहां पर एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध होने की वजह से ज्यादा भीड़ रहती है। सरकारी क्षेत्र में अन्य जगह पर दून में सुविधा नहीं है। डाक्टर दो दिन ओपीडी करते हैं। बाकी दिनों ओटी एवं कोर्ट केस आदि रहते हैं। प्राचार्य डा़ आशुतोष सयाना का कहना है कि मरीजों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त डाक्टरों की व्यवस्था की जा रही है। उसके लिए इंटरव्यू किए जा रहे हैं। वहीं शासन को भी डिमांड भेजी गई है।
मेडिसन में मरीजों की भीड़
मेडिसन विभाग में भी मौसम में बदलाव की वजह से बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। यहां पर उल्टी दस्त पेट दर्द आदि के मरीज ज्यादा है। मेडिसन की ओपीडी रोजाना 300 से ऊपर की है। इसके लिए चर्म रोग विभाग में स्किन की समस्या लेकर मरीज ज्यादा आ रहे हैं।