पुलिस ने गुमशुदा युवती को दिल्ली से किया बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीते मार्च माह में पौड़ी जनपद से लापता हुई युवती को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पौड़ी के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि गत 26 मार्च को ग्राम कोलाडी, पट्टी कपोलस्यूं, तहसील पौड़ी निवासी एक व्यक्ति ने राजस्व क्षेत्र पट्टी कपोलस्यूं में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी कहीं चली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पुलिस को सौंपी गई। जिस पर पुलिस टीम ने युवती की तलाश में जगह-जगह दबिश दी। गत 29 जून को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त युवती उत्तम नगर दिल्ली में है। पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।