स्वकर व्यवस्था के फैसले को वापस ले सरकार
-यूथ कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूथ कांग्रेस ने कोटद्वार नगर निगम की स्वकर व्यवस्था के फैसले से उत्पन्न समस्याओं सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई है। इस संबंध में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
ज्ञापन में यूथ कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि नगर निगम गठन के समय प्रदेश सरकार की ओर से 10 वर्षों तक कोई भी टैक्स नहीं वसूलने का वायदा किया गया था। लेकिन वर्तमान में प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर निगम की ओर से स्वकर निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि भाबर क्षेत्र में सिंचाई गूलों और नहरों की मरम्मत लंबे समय से नहीं हो पाई है, इससे फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सिंचाई नहरों की शीघ्र ही मरम्मत करवाई जानी चाहिए। कहा कि पूर्व प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम के वार्डों में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि की धनराशि केवल भाजपा पार्षदों को ही आवंटित की गई, जो समग्र विकास अवधारणा के प्रतिकूल है। भविष्य में प्रत्येक वार्ड के लिए समान रूप से विधायक निधि का आवंटन किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस रूपेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, राकेश आर्य, वीरेंद्र सिंह, राजा आर्य, अंशदीप चौहान, प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।