छात्रों को भेंट की स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित ‘व्यक्तित्व का विकास’ पुस्तक भेंट की गई।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय के गणित प्रवक्ता पुष्कर सिंह नेगी के नेतृत्व में विद्यार्थियों की एक टीम ने गांव-गांव जाकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। शिक्षक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि बच्चों को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। जिससे वह अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। कहा कि बचपन में जिन गुणों को हम अपना लेते हैं, वह जीवन भर हमारे साथ चलते हैं। इसलिए बच्चों को अच्छे गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।