उत्तराखंड

हाईवे पर चलती कार में लगी आग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार दोनों युवक समय रहते कार छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। दमकल महकमे के पहुंचने तक आग पूरी तरह जल गई थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। मंगलवार दोपहर कनखल के गुरुबख्श विहार निवासी पारस पंवार अपने दोस्त करण निवासी गांव दिनारपुर के साथ कार में सवार होकर रुड़की जा रहे थे। जैसे ही वह पतंजिल योगपीठ के सामने बने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो अचानक बोनट से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। कार चला रहे पारस पंवार ने तुरंत कार को साइड लगा दिया, जिसके बाद दोनों दोस्त नीचे उतर गए। पल भर में आग ने विकराल रूप ले लिया। राहगीर भी एकत्र हो गए। कार में आग लगने से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल कराई, जिसके बाद सूचना मिलने पर दमकम वाहन मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग पूरी तरह जल चुकी थी। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि कार सवार दोनों युवक सुरक्षित है। कार पूरी तरह जल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!