कार चढ़ाने के आरोपी पुलिस कर्मी पर हुआ मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। शुक्रवार की देर रात भूतबंगला के पार्षद प्रतिनिधि पर कार चढ़ाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप था कि नशे की हालत में आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की। आरोपी पुलिस कर्मी चंपावत जिले तामली में तैनात है और पिछले कुछ पहले ही अवकाश पर आया था। भूतबंगला के पार्षद प्रतिनिधि परवेज उर्फ साबिर कुरैशी का कहना था कि शुक्रवार की रात 11रू30 बजे के करीब वह मोहल्ले के लोगों के साथ बस्ती के तिराहे पर खड़ा था कि अचानक एक कार में सवार भूतबंगला निवासी हेड कांस्टेबल अजीम खान ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई लोग भी चपेट में आने से बच गए। विरोध करने पर आरोपी पुलिस कर्मी ने खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना के विरोध में शुक्रवार की देर रात लोगों ने हंगाम शुरू कर दिया। पार्षद प्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने कोतवाली का घेराव किया था। बाद में कोतवाल विक्रम राठौर ने आरोपी पुलिस कर्मी को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण करवाया। पार्षद प्रतिनिधि परवेज की तहरीर पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।