अराजक तत्वों पर रखी जाए कड़ी नजर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव को लेकर कोतवाली पौड़ी में ग्राम प्रहरियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कोतवाल ने ग्राम प्रहरियों से असामाजिकतत्वों पर नजर रखने को कहा। कहा कि चुनाव के दौरान किसी ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की तो बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में कोतवाल एनके भट्ट, एसएसआई संतोष पैंथवाल ने लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने को लेकर ग्राम प्रहरियों को जानकारी दी। ग्राम प्रहरियों से अपने-अपने ग्रामों की कानून व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई। सभी ग्राम प्रहरियो को चुनाव के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की भी हिदायत दी गई। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को असामाजिकतत्वों पर नजर रखने और उनकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की। कहा यदि कोई शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।