सिद्धबली बाबा के धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तार-तार हुई कोरोना आदर्श आचार संहिता

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। मंगलवार को सिद्धबली बाबा के धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने घंटों लंबी लाइनों में खड़े रहकर बाबा के दर्शन कर अपने परिवार व देश के लिए सुख शांति की कामना की। भक्तों को शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का पालन करवाने के लिए मंदिर में व्यवस्था बनाई गई थी। लेकिन, आसपास की दुकानों में खरीदारी करते समय अधिकांश श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आए।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का परम धाम है। यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु पहुंचकर बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए श्रद्धालुओं के बाबा के कपाट बंद कर दिए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने पर दोबारा बाबा के दर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंच रहे थे। मंदिर परिसर में प्रवेश के दौरान श्रद्धालु शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का विशेष ध्यान रख रहे थे, लेकिन दर्शन के बाद लौटे श्रद्धालु आसपास की दुकानों में कोविड गाडलाइन का पालन करना ही भूल गए। शारीरिक दूरी तो दूर कई श्रद्धालु बिना मास्क लगाए घूमते हुए नजर आए। कई श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बेखौफ घूमते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *