अतिवृष्टि से एक मकान ध्वस्त
बागेश्वर। जिले के कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार रात सीमा गांव में अतिवृष्टि के बीच एक मकान ध्वस्त हो गया। परिवार के लोग हादसे में बाल-बाल बचे। ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा मद से मुआवजा देने की मांग की है। इसके अलावा जिले में दो ग्रामीण सड़कें बंद हैं। उन्हें खोलने का काम चल रहा है। जिले के कपकोट क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। अतिवृष्टि से सीमा गांव निवासी आनंद सिंह पुत्र हयात सिंह का मकान ध्वस्त हो गया है। रात में हुए इस हादसे में परिवार के लोगों ने भाग कर जान बचाई। परिवार में चार सदस्य हैं। मकान टूटने से उनका घरेलू सामान मलबे में दब गया। ग्राम प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित के पास अन्य घर नहीं है। पीड़ित परिवार ने भाई के घर में शरण ली है। उन्होंने जिला प्रशासन से मौका मुआयना करने और प्रभावित परिवार को मदद राशि प्रदान करने की मांग की है। मंगलवार रात डंगोली में 31 मिमी, गरुड़ 15 मिमी और कपकोट में दो मिमी बारिश हुई। हालांकि कपकोट के कुछ गांवों में अधिक बारिश हुई है। बारिश के बाद मलबा आने से सूपी-झूनी व काफलीकमेड़ा मार्ग बंद है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने के लिए जेसीबी को मौके पर भेजा गया है। जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा।