बिग ब्रेकिंग

बागेश्वर को जल्द मिलेगा 200 बेड का नया अस्पताल: रावत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने जिले के भ्रमण के दौरान तीनों विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बागेश्वर को जल्द 200 बेड का अस्पताल मिलेगा। इसमें सभी सुविधाएं मुहैया होंगी। इसके बाद जिले से मरीज रेफर नहीं होगा। जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी व उपकेंद्र में 24 घंटे डक्टर तैनात रहेंगे। इसके लिए वहां आवास और हस्टल बनाएं जाएंगे।
तहसील सभागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री रावत ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में सभी जांचे मुफ्त की हुई हैं। बागेश्वर जिले में एक लाख, 18 हजार 751 आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिले की जनसंख्या के अनुरूप सभी के कार्ड बनाए जाएं। कपकोट में रेडियोलजिस्ट की तैनाती कर दी गई है। अब वहां की गर्भवती महिलाओं को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के हर ब्लाक में दस-दस क्लस्टर स्कूल बनाए जाएंगे। एक से लेकर दो करोड़ रुपये इसके लिए खर्च किए जाएंगे। जिले में प्रत्येक ब्लक में दो-दो पीएमश्री स्कूल भी बनाए जाएंगे। कहा कि इन स्कूलों में पब्लिक स्कूलों से भी बेहतर सुविधा होगी। खेलकूद, सांस्तिक व जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे को पांच नंबर अधिक दिए जाएंगे। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन बगैर बस्ते के बच्चे स्कूल जाएंगे। बच्चों के बस्तों का वजन पांच किलो से अधिक नहीं होगा। बागेश्वर जिले में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं की जा रही है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौर्याल, जिलाधिकारी अनुराधा पाल समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पांच परिवारों को गोद लेंगे एमबीबीएस करने वाले
बागेश्वर। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो बच्चे एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग करेंगे वे पांच परिवारों को गोद लेंगे। इससे वे जमीन पर सभी परेशानियों को समझ सकेंगे। इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। इससे सेवा का भाव भी पैदा होगा। कोई होनहार बच्चे को कोचिंग के लिए पांच हजार की स्कलरशिप दी जाएगी। अनाथ बच्चे की 12 तक की पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी। अभी तक 900 बच्चों को भर्ती किया जा चुका है।
पांच हजार किसानों को मिलेगा पांच लाख रुपये तक का शून्य ब्याज पराण
बागेश्वर। सहकारिता मंत्री रावत ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। बागेश्वर जिले के पांच हजार किसानों को पांच लाख रुपये तक कााण शून्य ब्याज पर दिया जाएगा। इसके लिए किसान अभी से फर्म भर लें।
गर्भवती महिलाओं की समस्या चौपाल लगाकार सुनेंगे विधायक
बागेश्वर। मंत्री रावत ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के साथ हर गांव में चौपाल लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में विधायक भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिले में सभी एएनएम व आशाओं की भर्ती करने के निर्देश दिए। टीवी के मरीजों को गोद लिया जाए। उन्होंने लिंगानुपात कम होने पर विभाग को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं बाहर तो अल्ट्रासाउंड नहीं कर रहीं, इस पर नजर रखी जाए।
किडनी का इलाज भी अब आयुष्मान कार्ड से होगा
बागेश्वर। स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने कहा कि डायलिसिस के मरीजों का इलाज भी अब आयुष्मान कार्ड से होगा। इस तरह के मरीजों को घर से मुफ्म लाया जाएगा और उपचार के बाद वापस भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!