नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कांग्रेस, भाजपा, बसपा समर्थित प्रत्याशियों सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल किए। बृहष्पतिवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी बिमलेश चौहान पत्नि विजय चौहान ने वार्ड नं़3 औरंगाबाद से अपना नामांकन दाखिल किया। बिमलेश चौहान के नामांकन के दौरान पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक हासिल कर जिला पंचायत बोर्ड का गठन करेगी। आदेश चौहान ने कहा कि बिमलेश चौहान औरंगाबाद की जनसमस्याओं के समाधान में अपना सहयोग प्रदान करेंगी। क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना भाजपा की प्राथमिकता में है। प्रत्याशी बिमलेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास ही उनका लक्ष्य है।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित सैनी ने वार्ड नं़1 गढ़ जिला पंचायत सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। अमित कुमार सैनी के नामांकन में पहुंचे भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल राठौर ने कहा कि अमित कुमार सैनी भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। भाजपा के नेतृत्व में जिला पंचायत बोर्ड गठित होगा और ग्रामीण क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी।
कांग्रेस के सीपी सिंह ने वार्ड नं़35 लिब्बरहेड़ी जिला पंचायत सीट से नामांकन दाखिल किया। समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे सीपी सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का समर्थन उनके साथ है। विजयी होने पर क्षेत्र का समग्र विकास कराना ही उनका लक्ष्य है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि ने कहा कि भाजपा की नीतियों से निराश हो चुकी जनता कांग्रेस की और देख रही है। चुनाव के पश्चात कांग्रेस के नेतृत्व में जिला पंचायत बोर्ड का गठन होगा और तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे।
कांग्रेस के झंडा सिंह ने वार्ड दस धनपुरा उर्फ पदार्था से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस नेता जतिन हांडा और रकित वालिया ने कहा कि झंडा सिंह क्षेत्र के लोकप्रिय नेता है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। कांग्रेस पार्टी जिला पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी।
निर्दलीय सुबोध कुमार ममगई ने जमालपुर कला से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सुबोध कुमार ममगई ने कहा कि भाजपा कांग्रेस व अन्य दलों की नीतियों से निराश हो चुकी जनता की उम्मीदों को पूरा करना ही उनका लक्ष्य है। एडवोकेट नंदकिशोर काला, मनवीरिंसंह रावत, मिंटू चौधरी, नगेंद्र सिंह बिष्ट, मदन सिंह नेगी, साबिर अली ने कहा कि सुबोध कुमार ममगई जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे।
निर्दलीय श्रुति लखेड़ा ने गैंडीखाता सीट से नामांकन दाखिल करने के पश्चात कहा कि ग्रामीण महिलाओं को सम्मान दिलाने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे चुनाव मैदान में आयी हैं। राजेश लखेड़ा, धर्मेन्द्र गौड़, चंदन, शहजाद, सलीम ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय श्रृति लखेड़ा कीद्ग्रामीण महिलाओं के बीच खास पहचान है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा।
वार्ड नं़तीन औरंगाबाद से निर्दलीय रितु शेखवाल ने नामांकन दाखिल किया और कहा कि पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। गा्रमीण क्षेत्रों के विकास में कर्मठ ईमानदार प्रत्याशी ही अपना सहयोग दे सकते हैं।