उत्तराखंड

बच्चों का शिक्षित होने के साथ संस्कारवान होना भी जरूरी-चिरंजीवी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। वर्तमान में बच्चों का शिक्षित होना जितना आवश्यक है। उससे कहीं अधिक संस्कारित बनना है। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभाग प्रचारक चिरंजीवी ने भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की ओर से आयोजित गुरु वंदन -छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विचार व्यक्त किए। एक होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि समाज में भारत विकास परिषद पूर्व से ही संपर्क,संस्कार व सहयोग के संकल्प के साथ-साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है। बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने की जरूरत है। बच्चे संस्कारवान बनें इसके लिए वातावरण तैयार करना होगा। हमारी पुरानी शिक्षा पद्घति हमें शिक्षित तो कर रही है परन्तु युवा पीढ़ी रास्ते से भटक गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है। वह इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। अब शिक्षक हमारी युवा पीढ़ी को संस्कारित बनाने के साथ साथ समाज के प्रति उनके क्या कर्तव्य है, उसका भी बोध उन्हें करायेगे। शाखा के समन्वयक डा़महेंद्र असवाल ने गुरु वंदन -छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद गुरु -शिष्य परम्परा को आगे बढ़ा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य गुरुजनों को तो सम्मानित करने का है ही साथ ही उनके होनहार शिष्यों को भी उचित मंच देना है। महिला संयोजिका डा़बबीता पुरोहित ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षक की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। शिक्षक ही बच्चों को सांस्तिक व सामाजिक रूप से चुहुंमुखी विकास के लिए तैयार करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज में उत्ष्ट कार्य करने वालों को समय समय पर सम्मानित करता चला आ रहा है। शिक्षक तो हमारे समाज की रीढ़ है। हमें शिक्षित होने के साथ अपने नैतिक मूल्यों की भी रक्षा करनी है। परिषद के महामंत्री संजीव कुमार लांभा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए गुरु वंदन -छात्र अभिनन्दन के स्लोगन की शपथ दिलाई। जिसमें माता – पिता, शिक्षकों, नारी जाति, अपनी राष्ट्रीय संस्ति, के साथ ही नशीले पदार्थो आदि से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इससे पूर्व मुख्य अथिति विभाग प्रचारक चिरंजीवी व अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और गुरु वंदन के अवसर पर प्रो़विवेक कुमार गुप्ता कम्प्यूटर विज्ञानं विभाग, गुरुकुल कांगड़ी ंविश्वविद्यालय, राजेश शर्मा, डिवाईन लाइट स्कूल जगजीतपुर, राजपाल सैनी, सेठपाल, सेंट जे़पी़ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल टिक्कमपुर, सुल्तानपुर तथा परविंदर सैनी महारानी लक्ष्मी बाई, आई़टी़आई सुल्तानपुर को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए शाल पहना कर व स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही छात्र अभिनन्दन के तहत राघव बंसल, डिवाईन लाइट स्कूल, जगजीतपुर, अनमोल राज सैनी व आस्था सैनी सेंट जे़पी़क कान्वेंट पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर और गगन धीमान, महारानी लक्ष्मी आईटीआई़ सुल्तानपुर को सर्वाधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद के कोषाध्यक्ष लाल सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव वैभव दत्ता, सह महिला संयोजक सीमा चौहान, जे़के़मोंगा, बिजेंद्र पंत, निखिल वर्मा, ललित पाण्डेय, राकेश कुमार गर्ग, विमल कुमार गर्ग, अभिनव चौहान (मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा रानीपुर ), मयंक पोखरियाल, योगेश कुमार व विद्या सागर शर्मा आदि ने मंचासीन अतिथियों का गुलदस्तों व पटका पहना कर स्वागत किया। शाखा मीडिया प्रभारी डा़सुयश भारद्वाज ने परिषद के विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आरम्भ वन्दे मातरम् गीत के साथ व अंत राष्ट्रगान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!