स्कूटी से घर लौट रहे पत्रकार पर गुलदार ने किया हमला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी से श्रीनगर अपने घर लौट रहे युवा पत्रकार पर गुलदार ने हमला कर दिया। घटना पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खंडाह के समीप की है। पत्रकार स्कूटी पर सवार था। गनीमत रही कि इस हादसे में पत्रकार की जान बच गयी।
जिला मुख्यालय में एक बार फिर गुलदार की चहल कदमी बढ़ गई है। गुलदार अब चलते दोपहिया वाहनों पर हमले करने से नहीं चूक रहे है। जी हां शनिवार शाम करीब सात बजे पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खंडाह के समीप गुलदार स्कूटी सवार पत्रकार पर झपट गया। हो हल्ला करने पर गुलदार वहां से भाग निकला। गनीमत रही कि इस हादसे में पत्रकार की जान सही सलामत बच गयी। हालांकि स्कूटी रपटने के चलते उन्हें काफी चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार मनोहर बिष्ट पौड़ी से श्रीनगर अपने घर जा रहा था। जैसे ही स्कूटी से वह खंडाह के समीप पहुंचा तो गुलदार स्कूटी पर आ झपटा। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर जा गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हो हल्ला करने पर गुलदार वहां से भाग निकला। घायल ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर सड़क पर गिरी स्कूटी को उठाकर घायल अवस्था में ही श्रीनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर उसे घर भेज दिया। इस हादसे में उसके मुंह के अलावा पैर व हाथ में काफी चोटे आई हैं। घटना की सूचना पर रविवार को गढ़वाल वन प्रभाग के वन कर्मी घायल के आवास पर जाकर उनका हाल-चाल जाना। गढ़वाल वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने कहा कि खंडाह व इसके आस-पास के कई स्थान गुलदार के लिहाज से संवेदनशील हैं। इससे पूर्व जनवरी माह में इसी राजमार्ग पर गडोली के समीप स्कूटी सवार पर गुलादार इसी तरह आ झपटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *