टिहरी लोस के इतिहास में नया अध्याय जुड़ेगा: बबी
देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बबी पंवार ने देहरादून के विभिन्न हिस्सों में घर-घर जाकर समर्थन जुटाया। उन्होंने उत्तराखंड में राज कर चुकी भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों पर निशाना साधा। बबी पंवार का जनसंपर्क अभियान रविवार को नेशविला रोड स्थित चुनाव कार्यालय से शुरू हुआ। वो पैदल बकरावला, डोभालवाला, चुक्खुवाला, गुरुनानक इंटर कलेज, पीएंडटी कलोनी, ओंकार रोड, पोस्ट अफिस गली, राजपुर रोड होते हुए वापस कार्यालय पहुंचे। दोपहर बाद उन्होंने मोहनपुर, स्मिथनगर, प्रेमनगर बाजार, शिवपुरी कलोनी, जनरल विंग, दशहरा मैदान, ठाकुरपुर में भी पैदल चलकर जनसंपर्क किया। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने उनका खुलकर समर्थन किया। बबी ने कहा कि इसबार टिहरी लोकसभा की जनता टिहरी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रही है। जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों से जनता नाखुश है। जनसंपर्क के दौरान राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, किसान नेता भोपाल चौधरी, राम कंडवाल, सुरेश सिंह, भूपेंद्र कोरंगा, बिट्टू वर्मा, गणेश धामी, ष्णा, संदीप कंडारी, नवीन चौहान, धीरेंद्र बुटोला, अतुल नेगी, विशाल चौहान आदि मौजूद थे।