ए वन एफसी ने जीता सोकर सब जूनियर का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी की ओर से आयोजित समर सोकर फेस्टिवल सब जूनियर चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बालभारती बॉयज और ए वन एफसी के मध्य खेला गया। जिसमें एवन एफसी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।
मंगलवार को मैच का उद्घाटन गिरिराज सिंह रावत व संरक्षक धीरेंद्र कंडारी ने किया। इसके बाद खेले गए मुकाबले में मध्यांतर तक स्कोर बराबरी पर रहा और मध्यांतर के बाद ए वन एफसी के खिलाड़ी ओम ने निर्णायक गोल दागकर टीम को अजय बढ़त दिलाई और मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुख्य निर्णायक की भूमिका इंदर रावत ने निभाई। साकेत धौंडियाल को गोल्डन क्लब, ओम को गोल्डन बूट, हार्दिक रावत और अधिराज रावत को उदीयमान खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर रही स्टेडियम ट्रेनीज की टीम को सुदीप गोसार्इं और भारत सिंह नेगी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम बालभारती बाइस को अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत और कोच महेंद्र रावत ने मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। जबकि, विजेता टीम ए वन एफसी को मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र कंडारी द्वारा विजेता ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैच का आंखों देखा हाल मेहरबान सिंह नेगी ने सुनाया। आयोजन सचिव सिद्धार्थ रावत ने बताया कि आगामी 9 जून से दसवीं तक के बच्चों के लिए हाई स्कूल हीरोज कप का आयोजन खेल अकादमी करने जा रही है। जहां से चयनित बच्चों को 15 जून से कैंप लगाकर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।