जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की भृगुखाल रेंज में वन कर्मियों ने जंगल में आग लगाते एक व्यक्ति को दबोच पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अनुभाग अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में प्रभाग की भृगुखाल रेंज के अनुभाग अधिकारी हयात सिंह भंडारी ने बताया कि बीती शाम विभागीय स्टाफ जहरी मल्ली के जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुटा हुआ था, जबकि वे आग की मानिटेरिंग कर रहे थे। बताया कि इस बीच निसनी-मंडल रोड के नीचे वाले हिस्से में ग्राम एरोली के पूर्व सरपंच विजय सिंह ने जंगल में आग लगा दी, जिस कारण स्टाफ आग में घिर गया। स्टाफ किसी तरह जान बचाकर आग से बाहर निकला और वन आरक्षी अरविंद कुमार व श्रमिक सुदीप सिंह ने विजय सिंह को दबोच लिया। उसके कब्जे से माचिस की डिब्बी बरामद हुई है। अनुभाग अधिकारी ने बताया कि हयात सिंह भंडारी ने बताया कि विजय सिंह को यमकेश्वर थाने में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इधर, यमकेश्वर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि ग्राम ऐरोली निवासी विजय सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया गया है।