कोटद्वार में नियमित सफाई न होने से लग रहे कूड़े के ढेर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की लापरवाही के कारण क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए है। जिस कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े के ढेर से लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
नगर निगम के विभिन्न वार्डों में नियमित सफाई न होने से कूड़े की समस्या बनी हुई है। मोहल्ले से कूड़ा नहीं उठाए जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में अनियमितता बरती जा रही है, लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। निगम प्रशासन की लापरवाही से शहर में गंदगी के ढ़ेर लगे होने से आमजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम के काशीरामपुर तल्ला में सड़क किनारे रखा कूड़ादान पिछले काफी समय से खाली नहीं किया गया है। लोगों ने अब सड़क किनारे ही कूड़े का ढे़र लगाना शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कूड़े के आसपास हमेशा आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जो कूड़े को सड़क पर बिखेर देते है। जिस कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासी सुबोध ने बताया कि कूड़ेदान लगने के बाद लोगों को सफाई व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद थी। निगम की लापरवाही के कारण स्थिति पहले जैसे ही हो गई है। कूड़ेदान की नियमित सफाई न होने से सड़क किनारे कूड़े का ढ़ेर लग गया है। आवारा पशु सड़कों के किनारे पड़े कूड़े के ढेर को इधर-उधर फैला देते हैं, जिससे स्थिति और बदहाल हो जाती है। उधर, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त संजर्य ंसह का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को नियमित कूड़ेदान की सफाई करने को कहा जाएगा। नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए स्थानीय लोगों को भी आगे आना चाहिए।