चीन में आए 6.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने मचाई भारी तबाही, अब तक 111 लोगों की मौत
बीजिंग, एजेंसी। चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात को आए 6.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप के चलते 111 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप सोमवार देर रात 11 बजकर 59 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कई इमारतें जमींदोज हो गईं। लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप से अब तक 111 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील की है। जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।