कोटद्वार डिग्री कॉलेज में लागू हो सिंगल विंडो सिस्टम
-भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने श्री देव सुमन विवि के कुलसचिव को भेजा पत्र
-कहा, विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के छात्रों को झेलनी पड़ रही हैं कई परेशानियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ महाविद्यालयों के छात्रों को छोटी-छोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए टिहरी जाना पड़ता है। छात्रों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने विवि के कुलसचिव से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सिंगल विंडो सिस्टम खोलने की मांग की है।
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल चंबा टिहरी गढ़वाल के कुलसचिव को भेजे पत्र में यूथ कांग्रेस के कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेज कोटद्वार, भाबर, जयहरीखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा, सतपुली, वेदीखाल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंकतालिका में नाम, अंक सुधार, डिग्री, माइग्रेसन जैसी छोटी-छोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए विवि के टिहरी स्थित परिसर में जाना पड़ता है। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से इतनी दूरी तय करना छात्रों के लिए मुश्किल भरा हो जाता है। साथ ही इसमें छात्रों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि जल्द ही छात्रों की इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कोटद्वार डिग्री कॉलेज में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए। मंगलवार को छात्र उक्त समस्या को लेकर डिग्री कॉलेज की प्राचार्य से भी मिले और जल्द ही समस्या के निस्तारण की मांग की। इस मौके पर मनीष चौहान, रिजवान, आशीष, मनीष गुसाईं, आकाश नेगी, समीर, अनुराग आदि मौजूद रहे।