अभाकिस ने की लखीमपुर खीरी घटना की कड़ी निंदा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत की घटना पर अखिल भारतीय किसान सभा ने कड़ी निंदा की है। सभा के पदाधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर आपात बैठक आयोजित की। बैठक में सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि किसान तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। आंदोलन को कुचलने के लिए यह घटना की गई है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। बैठक में सभा के जिला संयोजक सुरेंद्र रावत, टीका प्रसाद पोखरियाल, ऋषि कुमार, महावीर सिंह, हरीश नेगी, देवानंद नौटियाल आदि शामिल थे।