निर्मलनगर व राजनगर के पास सूखी नदी में बनेगा झूला पुल
रुद्रपुर। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, प्रोटोकल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि शक्तिफार्म के बंगाली समुदाय को ओबीसी का दर्जा देने के लिए सीएम से वार्ता की जा रही है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम दिखेंगे। निर्मलनगर व टैगोरनगर के लोगों की सुविधा के लिए सूखी नदी में दो झूला पुलों का निर्माण होगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है। आगणन तैयार करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने लगातार दूसरी बार विजयी बनाया है। इससे कैबिनेट मंत्री बनकर राज्यवासियों की सेवा करने का मौका मिला है।
टैगोरनगर में आयोजित स्वागत समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सत्ता पक्ष व विपक्ष को अब एकजुट होकर विकास कार्य करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिलियापुर व बसगर सड़क का निर्माण 10 दिनों में शुरू होगा। निर्मलनगर व अरविंदनगर की सड़क का निर्माण शुरू कराने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि विकास कार्यों में और तेजी आयेगी। यहां उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र रावत, मण्डल अध्यक्ष कार्तिक राय, रवींद्र विश्वास, जगदीश डालमियां,राजेंद्र डसीला, गोपाल सरकार, जितेंद्र सिंह, मयंक अग्रवाल, कालीपद महलदार, विश्वजीत हाल्दार, गुरदीप चौहान, अशोक माली, किशोर राय मौजूद रहे।