आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान
अल्मोड़ा। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लंबित विकास कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर छात्र संघ ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है। छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा ने कहा है कि कालेज में विकास कार्य रुके होने विभिन्न समस्याएं बनीं हुईं हैं। लेकिन शासन-प्रशासन विकास कार्यों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। छात्रावास का कार्य काफी समय से रुका हुआ है। जबकि महाविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल बनी हुई है। लगातार मांग के बावजूद कक्षाओं में पंखे नहीं लग सके हैं। कालेज में कूड़ेदान, वाहन पार्किंग भी नहीं बनी। महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण भी नहीं हुआ। इस संबंध में कई बार लिखित मांग किए जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी है। कहा कि कालेज के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किय जाएगा। छात्र संघ के नेतृत्व में छह अक्टूबर से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।