Uncategorized

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया नव निर्मित भवन का लोकार्पण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से गरुड़ महाविद्यालय में पीजी की कक्षाएं संचालित होंगी। हर बच्चे को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए सरकार दिन-रात काम कर रही हैं। गागरीगोल के प्रयागभीड़ा में बने महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अधिक से अधिक युवा उच्च शिक्षा ले सकें, इसके लिए सीटें बढ़ा दी गई हैं। प्रदेश के सभी कॉलेजों को फोर जी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेजों से आइएएस व पीसीएस निकलने चाहिए तभी प्राध्यापकों की मेहनत सार्थक होगी। उन्होंने रुसा से महाविद्यालय में लैब, उपकरणों, पुस्तकों व अन्य सुविधाओं के लिए चालीस लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सहकारिता में उत्तराखंड आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। विधायक चंदन राम दास ने उच्च शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपा। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने कॉलेज की प्रगति आख्या पेश की। रुसा के नोडल अधिकारी डॉ. शिवप्रकाश राय ने महाविद्यालय भवन निर्माण की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हेम चंद्र दुबे ने किया। इससे पूर्व गरुड़ पहुंचने पर भाजपाइयों ने ग्वालदम व डंगोली में फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री रामप्रसाद टम्टा, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, जिपंस जनार्दन लोहुमी, मंगल राणा, एडवोकेट जेसी आर्या, कैलाश खुल्बे, अंकित जोशी, डॉ वीएस शर्मा, डॉ अवधेश तिवारी, डॉ करुणा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!