आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया है। महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति देवी ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा, समाजसेवी पुष्कर जोशी, वीरेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रीति देवी ने कहा कि 12 मार्च 1930 को गुजरात स्थित साबरमती आश्रम से महात्मा गांधी ने दांडी मार्च प्रारंभ कर सविनय अवज्ञा आंदोलन की नींव रखी। उन्होंने बताया कि हमें आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में देश भक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे वर्तमान युवा पीढ़ी सामाजिक सरोकारों से जुड़कर जिम्मेदार नागरिक बन सके। प्रमुख समाजसेवी पुष्कर जोशी ने महापुरूषों से प्रेरणा लेने की अपील की। समाजसेवी वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को भी याद किया जाना चाहिए। प्राध्यापक डॉ. सुशील भाटी ने आजादी आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने 12 मार्च से महाविद्यालय में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महात्मा गांधी सहित विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, श्रीमती मोनिका रावत, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती हेमलता देवी, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।