भाषण में आकृति, मनीषा, बबीता ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल की ओर से पौड़ी, रूद्रप्रयाग एवं चमोली जिले की राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2023 की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता वर्चुअल मोड में नोडल केन्द्र नेहरु युवा केन्द्र पौड़ी में आयोजित की गयी। पौड़ी जिले से आकृति बिष्ट, ग्राम क्यार्द, पाबौ ब्लॉक प्रथम, तनीषा रावत कोट ब्लॉक द्वितीय स्थान पर रही। जनपद रुद्रप्रयाग से मनीषा नेगी ग्राम देवांगना ऊखीमठ ब्लॉक प्रथम, सृष्टि रावत ग्राम विजनगर अगस्त्यमुनि द्वितीय, जनपद चमोली से बबीता पुण्डीर ग्राम कानाडांडा कर्णप्रयाग ब्लॉक प्रथम, अमीषा ग्राम रडवा पोखरी ब्लॉक द्वितीय स्थान पर रही।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए जिला स्तर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य, सेहत एवं खेल, कौशल विकास, सोशल मीडिया में युवा दृष्टिकोण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिले स्तर की प्रतियोगिता में पौड़ी, रुद्रप्रयाग तथा चमोली के नेहरु युवा केन्द्रों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने प्रतिभाग किया। वर्चुअल मोड पर आयोजित प्रतियोगिता में पांच सदस्यों की चयन समिति में शिक्षाविद् डॉ. आलोक सागर गौतम सहायक प्रोफेसर एचएनबीकेगविवि श्रीनगर, संजय बलूनी, सांसद प्रतिनिधि, अनिल भट्ट, राकेश रमण शुक्ला, योगम्बर पोली शामिल रहे। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रत्येक जिले के दो-दो प्रतिभागियों को 7 फरवरी को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को दो लाख, द्वितीय को एक लाख पचास हजार, तृतीय को एक लाख सहित पचास-पचास हजार के दो सांत्वना पुरुस्कार दिये जायेंगे।