आम आदमी पार्टी पौड़ी गढ़वाल में बांटेगी मेडिकल किट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी जनपद पौड़ी गढ़वाल की पौड़ी, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, यमकेश्वर और कोटद्वार विधानसभा में जरूरत मंद लोगों को मेडिकल किट बांटेगी। मेडिकल किट में डॉक्टर से नि:शुल्क सलाह लेने व उपचार के लिए एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा देहरादून से एक ट्रक में पौड़ी गढ़वाल की छ: विधानसभाओं के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, सैनेटाइजर व मेडिकल किट भेजी गई है। उक्त सामग्री को अलग-अलग वाहन में यमकेश्वर, लैंसडौन, चौबट्टाखाल, पौड़ी, श्रीनगर भेज दी गई है। कोटद्वार विधानसभा की सामग्री को सेक्टर प्रभारी को सौंपा गया है। टीम बनाकर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में उक्त सामग्री को बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता थर्मल स्क्रीनिंग से लोगों के शरीर का तापमान और ऑक्सीजन मीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करेगें। इस अभियान से पहाड़ में सभी स्थानों व दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा में मेडिकल किट वितरण, थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीमीटर से जांच के लिए 24 सदस्यीय टीम बराई गई है। टीम में भास्कर बुड़ाकोटी, राजेश जखमोला, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, प्रदीप नेगी, विजेंद्र भारद्वाज, मोहित चौधरी, तनुज रावत, संजय बर्थवाल, जीवन जलाल, देवेन्द्र अधिकारी, सुभाष चाल्र्स, मेहताब रावत, वीरेंद्र रावत, शिव प्रसाद धस्माना, डॉ. विनोद सामंत, अजय कुमार, अमित दानी, संजय नेगी, रचना देवी, सुबोध मंमगाई, उज्जवल, मुकेश, गौरव रावत आदि शामिल है। अरविंद वर्मा ने लोगों से कोविड-19 से बचने के लिए मास्क पहनने, भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से परहेज करने, बार-बार हाथ धोने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।