आम आदमी पार्टी की कोटद्वार और यमकेश्वर इकाई भंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी शिशुपार्ल ंसह रावत ने पार्टी की कोटद्वार और यमकेश्वर इकाई भंग की। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित की जायेगी।
शनिवार को नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि शिशुपार्ल ंसह रावत ने संगठन को लेकर चर्चा की। उन्होंने ऑक्सी मीटर के बारे में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीमीटर से कोटद्वार वासियों की ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए एक टीम गठित की गई है। जिसको दस भागों में बांटा गया है। इन सभी टीमों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराये गये है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द वर्मा सहित दो दर्जन लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। बैइक में हर्रि ंसह रावत, ललित मोहन क्यर्दवाल, राजेन्द्र नेगी, वीरेन्द्र सिंह अधिकारी, शक्ति नेगी, रामकुमार गुप्ता, पीताम्बर दत्त बडोला, राकेश नेगी, विजय नेगी, दीपक बड़गरी, मनोज भारद्वाज, देवेन्द्र रावत, वीरेन्द्र रावत, नीता रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता, अधिवक्ता भानु प्रसाद बलोदी, डॉ. विनोद सांत, शिव प्रसाद धस्माना, राजेन्द्र कोटनाला, संजय भाटिया आदि उपस्थित रहे।