स्वाधीनता आंदोलन से युवा पीढ़ी को रुबरु होना आवश्यक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल में दांडी मार्च के 91वें और देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में महोत्सव के तहत आगामी 5 अप्रैल तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. रेनु रानी बंसल ने किया। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन से युवा पीढ़ी को रुबरु होना आवश्यक है। देश की 75वें स्वतंत्रता वर्ष को हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। डा. बंसल ने युवाओं को दांडी मार्च को लेकर विस्तार से जानकारी भी प्रदान की। असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार ने नमक सत्याग्रह की जानकारी दी। प्रो. हिमानी नेगी, विकास राणा व मानवेंद्र सिंह ने छात्रों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतंत्रता आंदोलन, देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर एके मिश्रा ने किया।