आप ने कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को बताया औपचारिकता, कहा मेयर ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया
सरकार के बैक फुट पर आने को बताया आप की जीत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से दिये गये नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में शामिल 35 ग्राम पंचायतों में सम्पत्ति कर लगाने का आदेश का आप के भारी विरोध के कारण प्रदेश सरकार बैक फुट पर आई। सरकार ने कैबिनेट बैठक में नगर निकायों के कर को दस साल तक ना लेने का प्रस्ताव पारित किया है। यह आदमी पार्टी की जीत है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता को गुमराह करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। यदि कांग्रेस पार्टी को राज्य सरकार द्वारा पारित सम्पत्ति कर नीति का विरोध करना था तो कांग्रेस पार्टी की निर्वाचित मेयर द्वारा इस बात से क्षुब्ध होकर इस्तीफा क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वादा खिलाफी करती है और कांग्रेस पार्टी आम आदमी की भावनाओं से खिलवाड़ करती है।
गोविन्द नगर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने नगर निकायों में सम्पति कर लगाने का आदेश दिया था। आम आदमी पार्टी ने सरकार के आदेश का सड़कों पर उतरकर विरोध किया। आप के आंदोलन को मिल रहे समर्थन के कारण सरकार बैक फुट पर आई और सरकार ने कैबिनेट बैठक में नगर निकायों के कर को 10 सालों तक ना लेने का प्रस्ताव पारित किया, जो आम आदमी पार्टी की जीत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर श्रीमती हेमलता नेगी नगर निगम में लेने वालों टैक्सों के संबंध में पार्षदों की बैठक कराने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा नगर निगम की बैठक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया जिससे नगर निगम को अगले दस सालों तक प्रॉपर्टी टैक्स लेने से मुक्त रखा जा सके। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के आंदोलन को मिल रहे समर्थन को देखकर औपचारिता निभाने के लिए सम्पत्ति कर के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। बैठक में अरविन्द वमा, सुशील कुमार, सतेन्द्र कुमार, विरेन्द्र अधिकारी, उषा चौहान, बलराम सिंह नेगी, प्रमोद सिंह, उपमा अग्रवाल, अभिषेक सोलंकी, शरद श्रीवास्तव, मनीष मुनियाल, हर्षिता, नंद किशोर जखमोला, जुगल किशोर, रजनी पटवाल, रजनी जखमोला, रज्जी, जितेन्द्र, मनोज अग्रवाल, संदीप, दिनेश, रमेश, मुनेश्, सविता, कविता, आलोक, अजय भट्ट, विवेक, लक्ष्मी, मनीषा आदि मौजूद रहे।