केजरीवाल की रिहाई को आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के माध्यम से गिरफ्तार करने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने केजरीवाल की रिहाई की मांग की। पार्टी के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ईडी के माध्यम से षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार करवाया है। जबकि मामले में केजरीवाल के खिलाफ ईडी को कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं। आरोप लगाया कि जब केंद्र सरकार को लगा कि अब केजरीवाल की रिहाई हो जाएगी तो उन्होंने तिहाड़ जेल से ही सीबीआई के माध्यम से उन्हें पुनः गिरफ्तार करवा लिया। कहा कि यह एक साजिश है, लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है। कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की रिहाई की मांग की। इस दौरान प्रदेश सचिव कुलवंत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी, कमल श्रीवास्तव, किरन विश्वास, रामबाबू, जावेद मलिक, नासिर, जीशान अंसारी, वसीम रजा, मनोज शाही, राघवेंद्र, पवन विश्वास, चेतन कांडपाल आदि मौजूद रहे।