आपातकाल के लिए एक टीम रहेगी रिर्जव: डीएम
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिस्टम लगाने के आदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल ने जिला अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की तीन टीमें गठित कर एक-एक सप्ताह में ड्यूटी लगाए जाने व एक टीम को आपातकाल के लिए रिजर्व रखने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में डीएम ने कोरोना से जुड़े कार्यों मे सेवारत चिकित्सकों व सीएमओ पौड़ी से प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने पीपीई किट की गुणवत्ता, उपलब्धता एवं आवश्यकता की भी जानकारी ली। उन्होंने कोविड के उपचार से जुड़े डाक्टरों को समय पर पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध कराने निर्देश दिए। डीएम पौड़ी ने जिला अस्पताल पौड़ी में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाने, सभी 164 बैड को ऑक्सीजन से संयोजन करने को लेकर धनराशी जारी करने के निर्देश दिए। कोटद्वार में 4, जिला अस्पताल पौड़ी में 2 डीपफ्रीज लेने की सहमति दी। डीएम ने जिला अस्पताल पौड़ी, बेस अस्पताल कोटद्वार में कोविड संदिग्ध भर्ती रोगियों के भोजन के बिलों का भुगतान को पांच-पांच लाख की धनराशि एसडीआरएफ मद से जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज बहुखंडी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस राणा, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, डॉ. अमित रौतेला, डॉ. आशीष गुसांई आदि मौजूद रहे।