जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खेल दिवस पर पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में बोरी दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरानं कक्षा छ: के छात्र आरव व साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने की सीख दी। कहा कि खेल के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इस दौरान बोरी दौड़ बालक वर्ग कक्षा छ: की प्रतियोगिता में आरव, पीयूष, अखिलेश, बालिका वर्ग में साक्षी, जीविका, प्रियांशी, कक्षा सात बालक वर्ग में कृष्ण, निवेश, अभिजीत, बालिका वर्ग में रिया, भावना, यशवी, कक्षा आठवीं बालक वर्ग में अंकित, अनूप, दुर्गेश, बालिका वर्ग में रिया, दीपिका व संजना ने प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर दिनेश बिष्ट, संजय कुमार, रामेंद्र भंडारी, सतीश चंद्र शाह, प्रकाश कैंथोला, नीरज रमोला, कैलाश रावत, विजेता गड़ोई आदि मौजूद रहे।