आरसेटी की पहल पर 21 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू
चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट के टुनकांडे पुलहिंडोला में आरसेटी की पहल पर 21 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू हो गया है। गुरुवार को उद्योग विभाग की ओर से प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान संजय पांडेय और आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने संयुक्त रुप से किया। प्रशिक्षण के शुभारंभ में निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वरोजगार अपनाकर सफल उद्यमी बनना है। आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चन्द्र और राजेश पंत ने प्रशिक्षणार्थियों का नामांकन और रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर आशा चिलकोटी ने महिलाओं को सिलाई कार्य की बेसिक जानकारी दी। इस मौके पर राजेश पंत, तुषार पांडेय, सुरेश जोशी, मीना पांडेय, गीता देवी, मंजू देवी, भुवनेश्वरी देवी,लक्ष्मी देवी, माया देवी, गीता देवी, दीपा देवी आदि मौजूद रहीं।