आर्य समाज का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। आर्य समाज का 63वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हवन यज्ञ, प्रवचन, गीत, भजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस महोत्सव में चमोली के रैणी में आई आपदा में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन व शोक सभा की गई। वही उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ भी किया गया। आर्य समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि सतपुली में आर्य समाज का एक पुस्तकालय और औषधालय जल्द खोला जाएगा। इसके लिए वह जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर रोहित, राजेंद्र, शास्त्री मनमोहन आर्य प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर, मनमोहन असवाल, नंदन सिंह रावत, वासुदेव, विमल, गंगा प्रसाद, शिवरतन खेतवाल, रमेश भदोरिया, गणेश चंद्र, अंकित कुमार, सत्येंद्र, आनंदी देवी, विजय, प्रकाश, नवीन उनियाल, बृजमोहन सिंह रावत, वेद प्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।