आशाओं ने पीएम व सीएम से लगाई समस्याओं के निराकरण की गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी की आशा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2018 में आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को दोगुना किए जाने का ऐलान किया था। लेकिन विभाग ने मात्र 1 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की है, जिससे कार्यकर्ताओं में हताशा का माहौल है। उन्होंने पीएम व सीएम से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है।
सोमवार को मुख्यालय पौड़ी में आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम पौड़ी से मुलाकात की। इस मौके पर संगठन की जिलाध्यक्ष सुमति थपलियाल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता देश के ग्राामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकारण, स्वच्छता, जज्चा-बच्चा देखभाल, प्रसव सहित अनेक सेवाओं में लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं। लेकिन कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार उदासीन बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में आशा कार्यकर्ता ने अपनी जान की परवाह किए बिना समाज के अंतिम व असहाय व्यक्ति तक पहुंच सेवाएं दी हैं। जिसे आशा कार्यकर्ता निरंतर निभा भी रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं ने न्यूनत्तम वेतन 18 हजार किए जाने, नि:शुल्क बीमा व दुर्घटना मृत्यु होने पर 5 लाख का मुआवजा दिए जाने, सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त 7 लाख का भुगतान, टीकाकरण के प्रशिक्षण की व्यवस्था, उम्र सीमा हटाकर योग्यताधारी आशा कार्यकर्ता को एएनएम पद पर पदोन्नति, वर्ष में दो बार गणवेश राशि प्रदान किए जाने और आशा कार्यकर्ताओं को यात्रा भत्ता या इलेक्ट्रिकल स्कूटी प्रदान किए जाने की मांग की है। आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष पौड़ी सावित्री, नंदा चमोली, रजनी रावत, बसंती नेगी, देवेश्वरी, रश्मि, धनमंती जुयाल आदि मौजूद रहे।